राज्य स्थापना दिवस एवं अलंकरण समारोह 2020 : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राम वन गमन परिपथ यो
शिवरीनारायण में महानदी तट पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने विधिवत पूजा पाठ कर वन राम गमन परिपथ का भूमि पूजन संपन्न कराया
देश के महत्त्वपूर्ण धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में बनेगी शिवरीनारायण की पहचान
जांजगीर-चांपा 1 नवंबर 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से राज्य उत्सव एवं अलंकरण समारोह का वर्चुअल आयोजन किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राम वन गमन परिपथ योजना का वर्चुअल ऑनलाइन भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, केबिनेट मंत्री सर्वश्री मोहम्मद अकबर, डॉ. प्रेमसाय सिंह, डॉ. शिव कुमार डहरिया, अमरजीत भगत, कवासी लखमा, श्रीमती अनिता भेंड़िया, गुरू रूद्र कुमार, उमेश पटेल, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा उपस्थित थीं।
नगर पंचायत शिवरीनारायण क्षेत्र में महानदी के तट पर राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महंत रामसुंदर दास ने विधिवत पूजा पाठ कर राम वन – गमन पथ के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, नगर पंचायत शिवरीनारायण की अध्यक्ष श्रीमती अंजनी तिवारी, कलेक्टर श्री यसवंत कुमार, एसपी श्रीमती पारुल माथुर, जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य दिनेश शर्मा, इंजीनियर रवि पांडे, नगर पालिका जांजगीर नैला के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश पैगवार उपथित थे। उपस्थित अतिथियों ने नगर पंचायत के स्वच्छता कार्य में सेवा देने वाली महिला स्वच्छता कर्मचारियों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
डाॅ महंत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को राम वन – गमन पथ योजना के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इन्होंने निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध करते हुए मंत्रिमंडल सहित उद्घाटन कार्य में आमंत्रित किया।
इस अवसर पर राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि रामायण काल में शिवरीनारायण नगर का विशेष महत्व रहा है। शिवरीनारायण माता शबरी की जन्मभूमि भी है। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने वनवास काल के महत्वपूर्ण समय शिवरीनारायण व छत्तीसगढ़ क्षेत्र में बिताया ।
राज्य शासन की पहल पर अब इसको राष्ट्र के पर्यटन स्थल पर चिन्हांकित करने के लिए राम वन गमन परिपथ योजना के तहत आज सौंदर्यीकरण कार्य शुभारंभ किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत राज गीत ‘‘अरपा पैरी के धार‘‘ से हुई ।
इस अवसर पर जांजगीर एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, नगर पंचायत के पार्षद गण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।