राज्य स्थापना दिवस : राज्योत्सव 2020 : राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए बस्तर सांसद, संसदीय सचिव और वरिष्ठ अधिकारी
’एमरजेंसी ऑक्सी ब्रीथ का वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ’
जगदलपुर 01 नवम्बर 2020/राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से अलंकरण, लोकार्पण और वितरण समारोह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेेसिंग के माध्यम से किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि सांसद श्री राहुल गांधी रहे और दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके रही।
विशिष्ट अतिथियों में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित समस्त मंत्रीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पहले सत्र में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त किसानों के खाते में जमा किया गया।
स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूलों का ई शुभारम्भ और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना और मोबाइल यूनिट्स का भी ई लोकार्पण की गई।
इसके उपरांत दूसरे सत्र में माननीय राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उड़के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेेसिंग के माध्यम से राज्य अलंकरण सम्मान,छत्तीसगढ़ विचार माला का शुभारंभ सतरेंगा टूरिस्ट रिसार्ट का लोकार्पण, राम वन गमन पथ टूरिस्ट सर्किट का शिलान्यास, फोर्टिफाइड राइस वितरण योजना का शुभारंभ, बूढा तालाब सौंदर्यींकरण का लोकार्पण, बीजापुर विद्युत उपकेन्द्र तथा बारसूर-बीजापुर लाइन का लोकार्पण किया गया।
इस वर्चुअल कार्यक्रम में बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, सभापति श्रीमती कविता साहू सहित आईजी पी. सुंदरराज, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, सीईओ श्री इंद्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का और अन्य जनप्रतिनिधि जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
कलेक्टर श्री रजत बंसल जूम एप के माध्यम से इस कार्यक्रम जुड़े।
इस कार्यक्रम के दौरान जिला रेडक्रास सोसायटी के द्वारा एमरजेंसी ऑक्सी ब्रीथ का वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ गणमान्य अतिथियों ने किया गया।
जिला रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री चेरियन ने बताया कि रेडक्रॉस द्वारा यह एमरजेंसी ऑक्सी ब्रीथ कोविड-19 से संक्रमित उन मरीजों को दिया जाएगा जिनको साँस लेने में तकलीफ है।
उन्हें अस्पताल ले जाने तक इस एमरजेंसी ऑक्सी ब्रीथ से आवश्यक साँस लेने की सुविधा मिल सकेगी।