राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व-संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी
नई दिल्ली :- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हजरत मोहम्मद साहेब के जन्म दिन, मिलाद-उन-नबी की पूर्व-संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में श्री कोविंद ने कहा है कि मोहम्मद साहेब ने प्रेम और भाईचारे का उपदेश दिया और विश्व को इंसानियत का रास्ता दिखाया।
उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहेब एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते थे जो समानता और आपसी भाईचारे पर आधारित हो।
राष्ट्रपति ने सभी देशवासियों से मोहम्मद साहेब के बताए हुए उपदेशों को अपनाने और समाज के कल्याण, शांति तथा सदभाव के लिए काम करने का आहवान किया है।
उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में श्री नायडु ने कहा है कि हजरत मोहम्मद साहेब ने दुनिया को करुणा और विश्व-बंधुत्व का रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि मिलाद उन नबी, परिवार के सदस्यों और मित्रों के साथ मिलकर इबादत करने का मौका है।
श्री नायडू ने कोरोना महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए लोगों से मिलाद उन नबी को सादगी से मनाने और स्वास्थ्य तथा स्वच्छता से संबंधित सावधानियों का कड़ाई से पालन करने को कहा है।