पुलिस पार्टी पर हमला एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले 40-50 ग्रामीणों पर पुलिस ने लगाई धारा 144

महासमुंद:– कोमाखान पुलिस ने ग्राम नर्रा के ग्रामीणों पर कार्रवाई करते हुए 144 धारा लगाया गया है। पुलिस को आरोप है कि ग्रामीण शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए सरकारी वाहनों को तोडफ़ोड़ एवं पुलिस पार्टी पर हमला करते हुए ईंट व पत्थरबाजी कर मारपीट किया है। जिससे तत्कालीन थाना प्रभारी के हाथ व कंधा, एएसआई के बाए हाथ एवं आरक्षकों को चोट आई है। ग्रामीणों के खिलाफ धारा 147,148, 149, 186, 188, 186,, 270, 294, 323, 321, 353, 427, महामारी अधिनियम 3 व 4 लगा है। पुलिस की मानें तो ग्रामीणों ने लॉकडाउन के घोषित होने पर गांव में अज्ञात 40-50 व्यक्ति उग्र होकर तोडफ़ोड कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनसार 30 सितंबर को तत्कालीन थाना प्रभारी प्रदीप मिंज को सूचना मिली थी कि ग्राम नर्रा में कोकड़ी रोड पर दो व्यक्ति गांज बेचने के लिए खड़े हैं। सूचना पर टीम रवाना हुई। मौके स्थल पर दो हुलेश दीवान व ओंकार ठाकुर को गिरफ्तार कर वापस आ रहे थे। नर्रा मेन चौक पानी टंकी के पास 40-50 ग्रामीण उग्र होकर तोडफ़ोड़ में उतारु हो गए। शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए पुलिस द्वारा अधिग्रहित वाहन बोलेरो, स्कार्पियों एवं डायर 112 की गाड़ी को ईंट पत्थर से तोडफ़ोड़ करते हुए पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इससे निरीक्षक प्रदीप मिंज, एएसआई कौशल साहू, आरक्षक सुनील चंद्रवंशी, चुम्मन दीवान, भुवनेश्वर बंजारे, राजकुमार रात्रे एवं डेविड चंद्राकर को चोट आई है।
पानी टंकी के पास खड़े दोनों, तलाशी के दौरान मिला गांजा
कोमाखान पुलिस ने 30 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर खरियाररोड ओडिशा निवासी ओंकार सिंह ठाकुर एवं ग्राम नर्रा कोमाखान निवासी हुलेश दीवान को 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ नारकोटिक्ट एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। ये दोनों ओडिशा से गांजा लेकर ग्राम नर्रा की ओर जा रहे थे। दोनों कोकड़ी जाने वाले मार्ग रावणभाठा के पास खड़ेथ थे। तभी पुलिस की टीम वहां पहुंची और पूछताछ करते हुए उसके पास रखे थैले को चैक किया तो उसमें गांजा मिला। पुलिस ने गांजा जब्त करते हुए दोनों पर कार्रवाई की। जब्त गांजा की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा दोनों के पास से नगदी रकम 700 रुपए, दो मोबाईल को भी जब्त किया है।
गांव में माहौल गर्म, अवैध शराब बिक्री को लेकर ग्रामीण सख्त
इधर, अवैध शराब पर उपजे विवाद के चलते गांव में माहौल गर्म है। ग्रामीण अवैध शराब की बिक्री करने वाले व पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने के कारण उस पर भी नाराज है। एक दिन पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर ने भी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों व वरिष्ठजनों की बैठकर लेकर उसे समझाइश दी। उन्हें बताया था कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई है। इस बैठक में गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद थी। महिलाओं ने भी अवैध शराब से हो रही परेशानी को बताया।