अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन 31 अक्टूबर तक आमंत्रित
गरियाबंद 22 सितम्बर 2020/ आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 में प्री मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मींस अल्पसंख्यक आनलाईन छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री एल.आर. कुर्रे से मिली जानकारी अनुसार अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्री मेट्रिक हेतु आनलाईन, पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन 31 अक्टूबर 2020 तक अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। सभी प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि जिन संस्थाओं का के.वाय.सी रजिस्ट्रेशन लंबित है,उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करें, सभी विद्यार्थियों को आधार बनवाना सुनिश्चित करें। विगत वर्ष में नवीनीकरण के कम आवेदन प्राप्त होने के कारणों की समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। वर्ष 2020-21 में नवीनीकरण के प्रकरणों की संख्या में वृद्धि हेतु प्रयास करें एवं उपरोक्त तिथि तक विद्यार्थियों को अधिक से अधिक आनलाईन आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित करें। आनलाईन आवेदन के पश्चात हार्डकापी कार्यालय को उपलब्ध करावे।