गरियाबंद कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा, लाॅकडाउन में कार्यालय रहेंगे बंद, अधिकारी-कर्मचारी करेंगे वर्क फ्राॅम होम मुख्यालय से गायब रहने की शिकायत पर होगी कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही विद्यार्थियों के लिए आनलाईन क्लास चलेगी, वहीं मोहल्ला क्लास रहेगी बंद

गरियाबंद 22 सितम्बर 2020/कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे ने आज जिला कार्यालय के स्वाॅन वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कक्ष से विकासखंड एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। इस दौरान उन्होंने लाॅकडाउन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर श्री डेहरे ने कहा कि जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सामाज सेवी संस्थाओं, व्यापारी संगठन और जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों के सुझाव के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा गरियाबंद जिला में कोविड-19 के रोकथाम व चेन को तोड़ने हेतु सम्पूर्ण जिले को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर 23 सितम्बर की रात्रि 9 बजे से 30 सितम्बर की रात्रि 12 बजे की अवधि तक लाॅकडाउन की गई है। लाॅकडाउन के दौरान कार्यालय बंद रहेंगे। अधिकारी-कर्मचारी अपने घर में रहकर करेंगे वर्क फ्राॅम होम, किसी भी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के मुख्यालय से गायब रहने की शिकायत पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी। स्कूली विद्यार्थियों के लिए आनलाईन क्लास चलेगी, वहीं पारा-मोहल्ला क्लास बंद रहेगी। इस दौरान जिले में सभी आंगनबाड़ी केन्द्र भी बंद रहेंगे। बच्चों को एक सप्ताह के लिए सुखा पौष्टिक आहार परिजनों को दिया जायेगा। साथ ही सुपोषण अभियान के तहत सर्वेक्षित बच्चों का वजन आदि लेने का कार्य जारी रहेगा। कलेक्टर श्री डेहरे ने कहा कि गिरदावरी व गौठानों से संबंधित कार्य गतिविधियाँ चलेगी। गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी पंजीयन व भुगतान एप्प के माध्यम से होगा। कलेक्टर ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी संबंधित क्षेत्र में फसलों को बिमारी से बचाने किसानों को दवाई की उपलब्धता हेतु क्षेत्र की कृषि से संबंधित दवाई दुकानों को खुलवाने हेतु प्रस्ताव जिला कार्यालय को प्रस्तुत करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि लाॅकडाउन के दौरान किसानों को फसल में छिड़काव हेतु आवश्यक दवाई सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो सके। समीक्षा के दौरान कृषि विस्तार अधिकारी छुरा द्वारा गिरदावरी के संबंध में संतोषपूर्वक जवाब नहीं देने पर कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी छुरा को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि गिरदावरी के संबंध में तहसीलवार कुल खरीफ की रकबा, कितने रकबा में खरीफ फसल बोई गई है तथा फसलवार वर्गीकरण प्रस्तावित करते हुए प्रमाण पत्र प्रस्तुत करे। शासकीय जमीन को अतिक्रमण कर धान की फसल बोई गई है। ऐसे जमीन के धान जप्ती की कार्यवाही होगी। जप्त धान, धान खरीदी बंद होने के बाद ही वापस की जायेगी। उन्होंने कहा कि शासकीय जमीन पर अतिक्रमण व धान फसल की पैदावारी के लिए संबंधित एसडीएम व राजस्व अमले जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को जिले में नये रेत खदान स्वीकृति का प्रस्तावित जानकारी जिला कार्यालय को भेजने कहा। उन्होंने वन अधिकार अधिनियम के तहत दावेदारों को नोटिस तामली की कार्यवाही शीघ्र करने जनपद सीईओ को निर्देशित किया। कमार और भुंजिया जनजाति वर्ग के लिए शासन द्वारा खरीदी जमीन का नामांतरण कर संबंधित को जमीन का कब्जा दिलाने संबंधित तहसीलदार और एसडीएम आवश्यक पहल करे। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के कारण कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंछित न रहे। इस दौरान प्राईवेट स्कूल छोड़कर शासकीय विद्यालयों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को निर्धारित कक्षाओं में प्रवेश दिलाये। लाॅकडाउन के चलते जिले में विद्यार्थियों के लिए आनलाईन पढ़ाई जारी रहेगी। वहीं पारा-मोहल्ला क्लास बंद रहेगी। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ और सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को कोविड-19 के संबंध में होम आईसोलेशन में रहने वालों के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन कराने कहा। समीक्षा के दौरान होम आईसोलेशन में रहने वालों को आवश्यक परामर्श के लिए नियुक्त शासकीय चिकित्सकों द्वारा निजी चिकित्सक के माध्यम से परामर्श दिलाये जाने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि ऐसे चिकित्सकों के विरूद्ध शिकायत सही पाये जाने पर शासन स्तर से कड़ी कार्यवाही होगी। समीक्षा के दौरान विकासखण्डों से वीडियो कान्फ्रेसिंग में अनुपस्थित विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कलेक्टर को सूचित करने संबंधित जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया। जिले में निरंतर विद्युत आपूर्ति व पेयजल के संबंध में समुचित प्रबंध करने संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया। वीडियो कान्फ्रेसिंग में अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चाैरसिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, नोडल अधिकारी होम आईसोलेशन व डिप्टी कलेक्टर श्री भुपेन्द्र साहू, सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपद सीईओ, जिला प्रमुख अधिकारी और विकासखण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।