छत्तीसगढ़ पहुंचे मानसून ने पकड़ी रफ्तार, भारी वर्षा की संभावना

मानसून प्रवेश होते ही आज रायपुर सहित प्रदेश भर में बादल छाने के साथ ही भारी वर्षा होने के पूरे आसार है


रायपुर : दक्षिण पश्चिम मानसून का छत्तीसगढ़ में प्रवेश हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी तंत्र के प्रभाव से आज प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है, साथ ही बिजली भी गिर सकती है। विभाग का कहना है कि अब प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी व लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मानसून की दस्तक होते ही दिन का अधिकतम तापमान गिरने के साथ ही रात भी थोड़ी ठंडक हुई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बारिश के चलते अब मौसम में ठंडकता बनी रहेगी।