छत्तीसगढ़ के कोरबा में लूट की वारदात: गार्डों को बंधक बनाकर 31 लाख रुपए की लूट
कोरबा:– कोरबा जिले में बीती रात लूट बड़ी घटना हो गई। नकाबपोश लुटेरों ने गार्डों को बंधकर बनाकर 31 लाख रुपए लूट कर भाग निकले। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। दीपका थाना क्षेत्र में ACB कंपनी की सैनिक माइनिंग कैम्प में रात करीब 1 बजे अज्ञात तीन नकाबपोश घुस गए और सुरक्षा में तैनात गार्डों संभल पाते, इससे पहले उसे बंधक बना लिया और इसके बाद कैंप में रखे 31 लाख रुपए लुटकर भाग निकले।नाकेबंदी कर पुलिस जांच में जुटी हे।