सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी ने जिले के 2 एएसआई को किया निलँबित

अंबिकापुर:–नशे का कारोबार करने वालों के ठिकानों पर पुलिस दबिश देकर रोज नए खुलासे कर रही है। वहीं दूसरी ओर नशे का कारोबार करने वालों को संरक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कर्रवाई जारी है। सरगुजा आईजी ने 2 एएसआई को निलंबित करने का आदेश जारी किया है और दोनों पुलिसकर्मियों पर नशे के कारोबार करने वाले लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी ने जिले के 2 एएसआई को निलँबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि एसपी की जांच के बाद आईजी डांगी ने मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियोंं पर कार्रवाई की है। दोनों पुलिसकर्मियों पर नशे का कारोबार करने वालों को संरक्षण देने का आरोप है और पहले भी दोनों पुलिसकर्मियों का जशपुर ट्रांसफर किया गया था।आईजी रतनलाल को लंबे समय से शिकायत मिल रही है कि पुलिसकर्मियों द्वारा ही नशे का कारोबार करने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए आईजी ने एसपी को जांच का निर्देश दिया था, जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बीते दिनों सरगुजा कोतवाली थाना प्रभारी आलक्ष्मी राम और गांधीनगर थाना प्रभारी राहुल तिवारी को लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया था। दोनों थाने में पदस्थ अन्य 2 ASI का तबादला जशपुर कर दिया गया था।