Janjgir: घर में सो रहे थे पति-पत्नी और बच्चा, धारदार हथियार से किया हमला
जांजगीर(Janjgir), छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के बलौदा क्षेत्र के जावलपुर गांव में पुरानी रंजिश पर घर में सो रहे पति, पत्नी और उसके बेटे पर धारदार हथियार से हमला किया गया. देर रात 1 बजे हुए हमले से तीनों की हालत गम्भीर है और बलौदा अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है.
घटना के बाद आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है । बलौदा थाने के टीआई विनोद मंडावी (Vinod Mandavi)ने बताया कि जावलपुर गांव के रामचरण पाटले, उसकी पत्नी रमा बाई और 16 साल का बेटा संजय पाटले घर में सोए थे, तभी देर रात गांव का साहेब लाल सूर्यवंशी पहुंचा और धारदार हथियार से हमला कर दिया.
हमले से तीनों लहूलुहान हो गए. इस बीच डायल 112 को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बलौदा अस्पताल लेकर आई. यहां तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया. मामले में आरोपी साहेब लाल सूर्यवंशी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है. आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है. पुरानी रंजिश में हमले करने की बात सामने आई है।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े