पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने फिर साधा भूपेश सरकार पर निशाना

रायपुर, कोरोना वायरस के दौर में जहां एक तर लोगों में बीमारी का खौफ है. तो वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारी की समस्या भी बढ़ती जा रही है. सरकार के खजाने पर भी लगातार बोझ बढ़ रहा है. हालात ये हैं कि कई कर्मचारियों के लिए वेतन तक सरकार नहीं दे पाई है. इसको लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर है.

ये भी पढ़े -ृ Sachin Pilot को सीएम भूपेश बघेल ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बेरोजगारी को ही मुद्दा बनाते हुए एक बार फिर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है, उन्होने एक न्यूज पेपर में छपी खबर को पोस्ट करते हुए अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है –

नौकरी, बेरोजगारी भत्ता को लेकर@bhupeshbaghel

सरकार के वादे झूठे हैं! जब यह सरकार कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रही है तो फिर युवाओं को ₹2500 महीना बेरोजगारी भत्ता और नई नौकरियों का वादा कैसे पूरा करेगी? @INCChhattisgarh ने छत्तीसगढ़ को ‘गढ़ने’ की जगह ‘गर्त’ में पहुंचा दिया।

जाहिर है अर्थव्यस्था पर जहां छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार केंद्र को घेरने की कोशिश कर रही है. लेकिन दूसरी तरफ उसकी खुद भी हालत खस्ता है और कई कर्मचारियों को वेतना भी भुगतान नहीं कर पा रही है. जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहे हैं.