Rajya Sabha 2020: नौकरी गंवाने वाले को मिले 15 हजार रुपए मासिक भत्ता – Ramgopal Yadav
राज्यसभा -2020 (Rajya Sabha 2020)में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)के सांसद रामगोपाल यादव(MP Ramgopal Yadav)ने कोरोना वायरस(Corona virus)के दौरान तनाव और बेरोजगारी (Unemployment)की समस्या को सदन में उठाया. रामगोपाल यादव (MP Ramgopal Yadav) ने कहा कि इस वक्त देश में लोगों की नौकरी जा रही है.
लोग तनाव में हैं और गलत कदम उठा सकते हैं. ऐसे में जरूरी है ऐसे लोगों की सरकार मदद करे. उन्होने वित्तमंत्री सीतारमण (Finance Minister Sitharaman)से कहा कि दुनिया की सभी सरकारें अपने लोगों की आर्थिक स्थिति पर कद उठा रही हैं. भारत में भी ऐसा ही किया जाना चाहिए, उन्होने कहा कि इस कोरोना वायरस के दौर में जिन लोगों की नौकरी जा रही है.
ये भी पढ़ें – Rajya sabha में MP Chhaya Verma को हाथ उठाकर बताना पड़ा,मैं राज्यसभा सांसद हूं
उन्हें सरकार की ओर से 15000 रुपए हर महीने भत्ता (allowance)देना चाहिए. जिससे उनकी स्थित सही रहे और वे अपना परिवार अच्छे से चला सकें. उन्होने कहा कि सरकार को इस मामले में सवेदनशीलता से विचार करना चाहिए. जिससे नौकरी जाने पर लोग किसी तरह के गलत उठाने को मजबूर न हों.