कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा ट्रेक्टर को आग के हवाले करना शर्मनाक, निंदनीय–लोकमनी चन्द्राकर
पाटन:- भारतीय जनता पार्टी उत्तर मंडल के अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस की हरकतों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि किसान हित की आड़ लेकर नए कृषि कानूनों के विरोध में सड़को पर उत्तर रहे विपक्ष किस तरह किसानों को बदनाम करने पर तुले है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है दिल्ली में इंडिया गेट के समीप कांग्रेसी कार्यकर्ताओ द्वारा एक ट्रेक्टर को आग के हवाले किया जाना है। यह बहुत ही शर्मनाक हरकत है, क्या कोई किसान अपनी आजीविका के साधन को इस तरह जला सकता है? ऐसी धृष्टता तो वही कर सकता है जिसे किसानों की संवेदनाओ से कोई लेना देना नही है, इससे ये अंदाजा लगा सकते है की विरोध करने वाले वास्तव में विरोध कर रहे है या फिर अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे है, ट्रेक्टर जलाने वाले न ही किसान हो सकते है और न ही किसानो की हितैसी। किसानों को कांग्रेस के बहकावे में आने के बजाय उसके नेताओ से पूछना चाहिये की यदि ये कृषि कानून इतने ही खराब है तो फिर उसने पिछले लोकसभा चुनाव के मौके पर जारी अपने घोषणा पत्र में ठीक इसी तरह से व्यवस्था बनाने का वायदा क्यो किया, किसानों का हितैषी बनने का दावा करने वाले दल खासकर कांग्रेस जानबूझ कर उनके हितों की अनदेखी कर रही है, बेहतर हो किसान मौकापरस्त राजनीतिक दलों के हाथ बदनाम न हो, आपको अपनी विवेकसम्मत दृष्टि से सही और गलत की पहचान करनी ही होगी।