जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक 20 अक्टूबर को
धमतरी 20 अक्टूबर 2020:-जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक 20 अक्टूबर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रखी गई है। सदस्य सचिव एवं कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि यह बैठक समय सीमा की बैठक के बाद आयोजित की जाएगी। बैठक में जल जीवन मिशन के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा के बाद अनुमोदन किया जाएगा। कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री जय प्रकाश मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को बैठक में समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।