जिला स्तरीय टीकाकरण टास्क फोर्स समिति की बैठक 20 अक्टूबर को
धमतरी 19 अक्टूबर 2020:-जिला स्तरीय टीकाकरण ’टास्क फोर्स समिति’ की बैठक 20 अक्टूबर को आहूत की गई है। कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य की उपस्थिति में यह बैठक सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि इस बैठक में जेई वैक्सीन कैम्पेन वर्ष 2020 एवं नियमित टीकाकरण की समीक्षा की जाएगी।