वेतन विसंगति को लेकर मेडिकल कॉलेज के संविदा डॉक्टरों ने मोर्चा खोला
रायपुर:- NHM कार्यकर्ताओं की हड़ताल खत्म होते ही वेतन विसंगति को लेकर मेडिकल कॉलेज के संविदा डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है और काली पट्टी लगाकर विरोध जता रहे हैं। इस प्रदर्शन में हॉस्पिटल के सभी विभागों के संविदा डॉक्टरों ने हिस्सा लिया है और चेतावनी देते हुए कहा है कि जरूरत पड़ने पर इलाज रोक सकते हैं। मेडिकल कॉलेज के संविदा डॉक्टरों ने वेतन विसंगती को दूर करने की मांग को लेकर काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन किया है। विरोध प्रदर्शन में मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों के डॉक्टरों ने हिस्सा लिया है। वहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि जरूरत पड़ने पर इलाज रोक सकते हैं। बीते दिनों NHM कार्यकर्ता नियमीतिकरण की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया था। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की अपील के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दिया था और काम पर लौट गए थे।