कलेक्टर ने 4 उचित मूल्य दुकानों का किया निरीक्षण : समय-सीमा में बारदाने जमा नहीं करने वाली उचित मूल्य दुकानों के खिलाफ होगी एफआईआर-कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह

नारायणपुर :– कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह कल नारायणपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बाकुलवाही, बडे़जम्हरी, कुकड़ाझोर और बागडोंगरी के उचित मूल्य दुकानो का औचक निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानो में उपलब्ध बारदानों की जानकारी ली।

उन्होने कहा कि शासन के निर्देशानुसार उचित मूल्य दुकानों द्वारा धान खरीदी के लिए बारदाने जमा किये जाने हैं।

कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों के संचालनकर्ताओं से कहा कि उन्हें प्रदाय किये गये बारदानों में से शेष बारदाने एक सप्ताह के भीतर जमा करायें। समय-सीमा में बारदाने जमा नहीं करने वाली उचित मूल्य दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में जिले में धान खरीदी के लिए व्यापक तैयारिया की जा रहीं है। समितियों में पर्याप्त संख्या में बारदाने उपलब्ध रहें।

इसके लिए कलेक्टर श्री अभिजित सिंह ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री निधी साहू और डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ उपस्थित थे।

बता दे कि वर्ष 2020-21 में उचित मूल्य दुकान का संचालन करने वाली मां भवानी स्व सहायता समूह बाकुलाही को 2122 बारदानें उपलब्ध कराये गये थे, जिसमें से 1547 बारदाने जमा करने शेष हैं।

इसी प्रकार मां दंतेश्वरी स्व सहायता समूह बड़ेजम्हरी को 2450 बारदाने उपलब्ध कराये गये थे, जिसमें से 1725 बारदाने जमा करने शेष हैं।

ग्राम पंचायत कुकड़ाझोर को 2800 बारदाने दिये गये थे, जिसे 2450 बारदाने और जागृति स्व सहायता समूह बागडोंगरी को 5223 बारदाने उपलब्ध कराये गये थे, जिसे 1803 बारदाने जमा करने हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने इन सभी स्वहायता एवं पंचायत को बारदाने जमा करने के निर्देश देते हुए चेतावनी दी है कि बारदाने शीघ्र जमा करने की कार्यवाही करें अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।