संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने शहीद शांति रक्षकों के लिए नया स्मारक स्‍थापित करने के भारत के प्रस्‍ताव को स्‍वीकार किया

नई दिल्ली : संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने कर्तव्‍य निर्वहन के दौरान शहीद हुए शांति रक्षकों के लिए नई स्‍मारक दीवार स्‍थापित करने के भारत के प्रस्‍ताव को स्‍वीकार कर लिया है।

भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में शहीद शांति रक्षकों के लिए एक स्‍मारक दीवार स्‍थापित करने का प्रस्‍ताव रखा था। इस प्रस्‍ताव को रिकॉर्ड 190 सह-प्रस्‍तावक मिले हैं। यह भारत के योगदान और मंशा पर भरोसे का प्रमाण है।

संयुक्‍त राष्‍ट्र के शहीद शांति रक्षक स्‍मारक दीवार प्रस्‍ताव का प्रारूप संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत की स्‍थायी प्रतिनिधि रूचिरा कम्‍बोज ने कल महासभा में रखा था और इसे आम सहमति से स्‍वीकार किया गया। कम्‍बोज ने कहा कि स्‍मारक दीवार संयुक्‍त राष्‍ट्र के शांति स्‍थापना प्रयासों का प्रमाण होगी। उन्‍होंने कहा कि यह शहीदों के बलिदान को याद करायेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक ट्वीट में इस प्रस्‍ताव के स्‍वीकार होने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने प्रस्‍ताव का समर्थन करने वाले 190 सह-प्रस्‍तावकों का आभार व्‍यक्‍त किया।