केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संसद सुरक्षा उल्लंघन घटना की जांच के आदेश दिए

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर संसद की सुरक्षा में उल्लंघन की घटना की जांच का आदेश दिया है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह की अगुवाई में एक जांच समिति गठित की गई है। इसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सदस्य और विशेषज्ञ  भी शामिल हैं।

जांच समिति संसद की सुरक्षा में सेंध के कारणों की जांच के अलावा खामियों की पहचान करेगी और आगे की कार्रवाई की सिफारिश करेगी। यह समिति संसद की सुरक्षा में सुधार के सुझावों और सिफारिशों के साथ जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

वहीं, दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक की घटना में अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम -यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में उच्चस्तरीय जांच चल रही है। हरियाणा पुलिस भी आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है ताकि उसे दिल्ली पुलिस के साथ साझा किया जा सके।