आज 103 मरीज स्वस्थ्य होकर सुरक्षित पहुँचे अपने घर स्वास्थ्य अमले के काम की सराहना की

अब तक 1800 से अधिक लोग हुए स्वस्थ्य

महासमुंद 30 सितम्बर 2020 :/ महासमुंद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19 ) से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज बुधवार 30 सितम्बर को जिले में 103 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तिय स्वस्थ होकर अपने घर सुरक्षित पहुँच गए है । जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज इन्हें डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक 1837 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके  हैं। आज 30 सितम्बर तक जिले में 776 एक्टिव केस है । जिनका बेहतर उपचार किया जा रहा है। आज जिले में कोरोना के लक्षण दिखने वाले कुल 480 लोगों की कोरोना जाँच की गयी , जिसमें 51 लोगों की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव पायी गई । जिसमें ट्रू नाट से 64,आरटीपीसीआर से 70 और एंटीजन से 346 टेस्ट किए गए ।
महासमुंद ब्लाक से 22पॉज़िटिव पाए गए,सरायपाली से 8 पॉज़िटिव,बसना से 12,पिथोरा से 2और बागबाहरा से 7 व्यक्तियों की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। रोज़ की तरह आज भी कोविड अस्पताल और कोविड सेंटरो में पीड़ित मरीज़ों का उपचार सुचारु रूप से किया जा रहा है ।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल द्वारा कोविड अस्पताल,कोविड केयर सेंटर एवं क्वारेंटाइन केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की सतत मानिटरिंग की जा रही है।
कोरोना संक्रमण से निपटने के चार प्रमुख स्तंभ आईडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष फोकस किया गया है। नये कोरोना संक्रमित मरीजों को शीघ्र कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें  संस्थागत क्वारेंटाइन किया जा रहा है। सर्दी, खांसी, बुखार व कोरोना संदिग्ध मरीजों की प्राथमिक स्टेज में ही पहचान की जा रही है तथा उन्हें आइसोलेट कर नियमानुसार टेस्टिंग व ट्रीटमेंट का कार्य गंभीरता से किया जा रहा है।
कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में बेहतर इंतजाम किए गए है । इनमें कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा सभी कोविड केयर सेंटरों में समुचित व्यवस्थाएं की गई है । मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन एवं समय पर दवाइयाँ का प्रतिदिन सुबह-शाम सेवन कराया जा रहा है। फलस्वरूप कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ हो रहे हैं।