तृतीय निविदा की तिथि 29 अक्टूबर तक
गरियाबंद 22 अक्टूबर 2020/ जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन स्वीकृत 25 पंचायतों हेतु विभिन्न सामग्री जैसे कचरा संग्रहण हेतु ट्रायसाईकिल, कचरा संग्रहण हेतु कार्ट, सामुदायिक डस्टबीन क्रय किया जाना है एवं तगाड़ी, बेलचा, फावड़ा, झाडु किट सेट, टाॅर्च विसिल, माईक्रोफोन, मेडिकल किट, ई-रिक्शा आदि सामग्रियों का दर निर्धारण हेतु तृतीय निविदा आमंत्रित किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2020 दोपहर 3 बजे एवं निविदा खोलने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2020 को दोपहर 4 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया जायेगा।
निविदा प्रपत्र एवं शर्तो की विस्तृत जानकारी जिला पंचायत गरियाबंद के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट पर अवलोकन किया जा सकता है।