शारदीय नवरात्रि में कोरोना संक्रमण के चलते रतनपुर मां महामाया मंदिर के पट भक्तों के लिए बंद रहेंगे
बिलासपुर:– शारदीय नवरात्रि में कोरोना संक्रमण के चलते रतनपुर मां महामाया मंदिर के पट भक्तों के लिए बंद रहेंगे और पिछले बार की तरह इस बार भी भक्तों को ऑनलाइन माध्यम से वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है।
जिला प्रशासन और ट्रस्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये बैठक में यह फैसला लिया गया है। चैत्र नवरात्र में भी जिला प्रशासन ने इसी तरह की व्यवस्था की थी। वहीं अब शारदीय नवरात्र में भी भक्त माता के दर्शन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से कर पाएंगे।