राज्य सरकार के द्वारा भिलाई के 2 निजी अस्पतालों पर नर्सिंग एक्ट के तहत कार्रवाई
भिलाई:- भिलाई के 2 निजी अस्पतालों पर नर्सिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
(1)मित्तल हॉस्पिटल को 92 हजार रुपए मरीज को वापस करने होंगे।
(2) बीएसआर हाईटैक हॉस्पिटल को 5 लाख 10 हजार रुपए मरीज को वापस करने होंगे।
दोनों अस्पतालों पर आरोप है कि सरकार की ओर से जारी दर से अधिक राशि की वसूली मरीजों से गई थी।
शिकायत सही पाए जाने पर राज्य सरकार की ओर से यह कार्रवाई की गई है। कई निजी अस्पतालों से कोरोना काल मे मरीजों से ज्यादा पैसे वसूली की शिकायतें मिल रही थी।