लॉकडाउन में लोगों से घरों में रहने की अपील की संसदीय सचिव ने कहा- लाॅकडाउन का करें पालन

महासमुंद:–  संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने लाॅकडाउन का पालन करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन का पालन कर कोरोना संक्रमण को काफी हद तक रोका जा सकता है।
संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। खासकर महासमुंद ब्लाक में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी कारण से यहां एक सप्ताह का लाॅकडाउन किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कर इसके प्रसार को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद भी फील्ड में तैनाम जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। बावजूद इसके बेवजह घुमने वालों पर कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराने के साथ ही संचारी रोगों की रोकथाम के लिए आम जनता को सजग होने की जरूरत है। सर्दी-खांसी होने पर नीम हकीम से इलाज कराने के बजाय सरकारी हॉस्पिटल पहुंचकर जांच कराएं। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से कोरोना महामारी फैली हुई है, उस महामारी से बचने के लिए हमेनक कार्य करने की आवश्यकता है और वह कार्य हम घर पर रहकर कर सकते हैं। घर पर रहकर हम अपनी और अपने परिवार की जान बचा सकते हैं। यही वजह है कि फिर से लॉक डाउन किया गया है। संसदीय सचिव श्री चन्द्राकर ने कहा कि जहाँ-जहाँ लॉक डाउन का सही ढंग से पालन हो रहा है वहाँ वहाँ पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में कमी आई है। जब तक कोई आवश्यक कार्य न हो तब तक घर से बाहर ना निकले। यदि घर से बाहर निकलते हैं तो कोविड 19 के नियमों का पूरी तरह से पालन करें।