केन्द्रीय मंत्री सहित दस भाजपा सांसदों ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा से इस्तीफा दिया

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से विधानसभा चुनाव जीतने वाले दस भाजपा सांसदों ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इनमें- नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप, रीति पाठक, अरुण साव, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीना शामिल हैं।

दो अन्य सांसद बाबा बालकनाथ और रेणुका सिंह बाद में इस्तीफा देंगे। भाजपा सांसदों ने कल अपना इस्तीफा सौंपने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

मध्‍य प्रदेश से विधानसभा चुनाव जीतने वाले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर भी केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देंगे।