ADG Naxal Operation के साथ नक्सलियों से निपटने की बनी रणनीति
सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन (Naxalite elimination)के लिए चलाए जा रहे अभियान को और गति देने के लिए एडीजी नक्सल आपरेशन(ADG Naxal Operation)जुनेजा सुकमा पहुंचे साथ मे बस्तर आईजी सुंदरराज पी (Bastar IG Sundararaj P) सुकमा एसपी शलभ सिन्हा, एएसपी सुनील शर्मा एवं जिले के सभी डीएसपी एवं टीआई एवं डीआरजी प्रभारी के मौजूदगी में रणनीति पर संयुक्त बैठक में गहन विचार विमर्श हुआ।
एडीजी नक्सल आपरेशन (ADG Naxal Operation) जुनेजा ने डीआरजी जवानों से चर्चा कर जवानों का मनोबल बढ़ाया और नक्सली अभियान (Naxalite campaign) में प्रभावी कार्यवाही करने के टिप्स देते हुए निर्देशित किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े