आज से प्रदेश के 13 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर
रायपुर :- आज से छत्तीसगढ़ प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बिग सकता है, क्योंकि
कोरोना के इस कठिन समय मे प्रदेश के 13 हजार स्वास्थ्य संविदाकर्मी हड़ताल पर जा रहे हैं। 10 दिन पूर्व ही संविदाकर्मियों ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वो हड़ताल पर चले जायेंगे।इनकी माँग हैं कि उन्हें नियमित किया जाये, क्योकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में इस बात को शामिल किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो 10 दिन के भीतर संविदाकर्मियों को नियमित कर दिया जायेगा, लेकिन उस वादे पर सरकार के द्वारा कोई अमल नहीं किया गया है। प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट से निपटने 2100 क्लीनिकल पदों पर नई भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जबकि इन्हीं पदों पर 13000 स्वास्थ्य कर्मचारी वर्षों से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। इनके हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाओं में ज्ञापक असर पड़ेगा।