भीषण चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के कच्‍छ और सौराष्‍ट्र तट पर पहुंच गया है

नई दिल्ली : भीषण चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के कच्‍छ और सौराष्‍ट्र तट पर पहुंच गया है। इन इलाकों में करीब 125 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवायें चल रही हैं और मूसलाधार वर्षा हो रही है। वर्षा के और तेज होने की आशंका है।

चक्रवात के आज रात करीब 9 से 10 बजे के बीच कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास टकराने की आशंका है। मौसम विभाग ने सौराष्‍ट्र और कच्‍छ जिलों के तटवर्ती क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

राज्‍य सरकार ने अब तक 8 जिलों में 94 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है। जैसे-जैसे तूफान तट के पास पहुंचेगा, हवा की गति और बारिश बढ़ेगी। मौसम विभाग ने अगले दो दिन में मूसलाधार वर्षा की आशंका जताई है।

राज्य सरकार ने वायुसेना, नौसेना, तटरक्षक बल और सेना की सहायता के लिए समन्‍वय किया है। आपदा प्रबंधन की तैयारियां भी जोरों पर हैं। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्‍य आपदा मोचन बल की 34 टीम तैनात की गई हैं।

मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल ने कल एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक में चक्रवात से निपटने की स्थिति की समीक्षा की।