केन्द्र सरकार के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार का मुख्यमंत्री से मुलाकात
रायपुर:- आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में केन्द्र सरकार के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल महानिदेशालय नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की । मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सल समस्या की स्थिति और नियंत्रण के संबंध में आवश्यक चर्चा हुई। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू भी उपस्थित थे। प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक एपी महेश्वरी, विशेष पुलिस महानिदेशक कुलदीप सिंह, पुलिस महानिरीक्षक नवीन प्रभात सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे ।