राष्ट्रीय वित्त एवं विकास निगम के योजनाओं के लिए हितग्राहियों का चयन 21 अक्टूबर को
बिलासपुर 19 अक्टूबर 2020:- राष्ट्रीय वित्त एवं विकास निगम अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित करने के लिए वर्ष 2020-21 हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं सफाई कामगार वर्ग के हितग्राहियों का चयन किया जायेगा। इसके लिए चयन समिति की बैठक 21 अक्टूबर 2020 को 12 बजे कलेक्टोरेट स्थित मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई है।