बिलासपुर संभागायुक्त अलंग ने पीडब्लूडी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
बिलासपुर 19 अक्टूबर 2020:- संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने पीडब्लूडी उप संभाग क्रमांक 01 भवन एवं सड़क कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में संधारित पंजियां अपडेट नहीं होने पर उन्होंने फटकार भी लगाई।
संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में अचानक पहुंचे। उन्होंने कार्यालय के विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये। संभागायुक्त ने कार्यालय में संधारित कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका का अवलोकन कर उसे तीन हफ्ते के अंदर अद्यतन करने के निर्देश दिये और सेवा पुस्तिकाओ का सत्यापन करने भी कहा। उन्होंने बिल रजिस्टर, केश बुक, बीटीआर, स्टोर पंजी, स्टाॅक पंजी, अवकाश लेखा पंजी का निरीक्षण किया और संबंधित शाखा के प्रभारियों को इन सभी पंजियों को अद्यतन करने का निर्देश दिया। तकनीकी शाखा से संबंधित विभिन्न पंजियों का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्रीमती रचना मिश्रा, पीडब्लूडी के कार्यपालन यंत्री श्री के.आर.गंगेश्री उपस्थित थे।