प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा 05 नवम्बर को

गरियाबंद 29 अक्टूबर 2020/ आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 05 नवम्बर 2020 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 01 बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
उक्त परीक्षा हेतु जिले में शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरा, तथा शासयकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है।
उक्त परीक्षा विकासखण्ड गरियाबंद के अनुक्रमांक 249001 से 249252 एवं 249593 के विद्यार्थियों हेतु परीक्षा केन्द्र शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद, विकासखण्ड छुरा के अनुक्रमांक 249253 से 249477 एवं 249592 के विद्यार्थियों हेतु शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरा तथा विकासखण्ड मैनपुर के अनुक्रमांक 249478 से 249591 तक के विद्यार्थियों के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है।
उक्त परीक्षा में जिले से अनुक्रमांक 2490001 से 249593 तक इस प्रकार कुल 593 विद्यार्थी उक्त परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना एवं मास्क लगाना तथा परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड, स्कूल परिचय पत्र एवं कोई भी पहचान पत्र की प्रति लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्यगत दृष्टि से थर्मल स्केनिंग एवं सेनेटाईजेशन कराया जाना है, जिस हेतु सभी विद्यार्थियों को प्रातः 8 बजे तक परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में ही प्रवेश पत्र का वितरण किया जायेगा, इस हेतु 02 पासपोर्ट साईज फोटो लाना अनिवार्य है।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी 01 नवम्बर 2020 से कार्यालयीन अवधि में अपना प्रवेश पत्र एवं रोल नम्बर की जानकारी संबंधित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं।