PM मोदी देंगे: प्रॉपर्टी कार्ड से स्वामित्व योजना की शुरुआत, 1 लाख लोगों को मिलेगा स्वामित्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के बीच स्वामित्व योजना का ऐलान किया था।अब इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड दिया जाएगा।

* योजना के पहले चरण की शुरुआत 11 अक्‍टूबर से होगी

* 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती दिवस पर शुरुआत हुई थी

* इस योजना के दायरे में करीब 6.62 लाख गांव आएंगे

नई दिल्ली:– भारत सरकार ने गांवों में आबादी की जमीन पर वर्षों से चले आ रहे विवादों को निपटाने का फैसला किया है। इसके लिए भारत सरकार ने स्वामित्व योजना शुरू की है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 763 गांवों के 1.32 लाख लोगों को आबादी की जमीन के मालिकाना हक के कागज़ात सौपेंगे। इससे गांव में वर्षों से आबादी की जमीन पर चले आ रहे विवादों के निपटारा होगा। दरअसल अब तक सरकार के पास गांव में आबादी की जमीन का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। रिकॉर्ड उपलब्ध होने के बाद लोगों को गांव की आबादी की जमीन पर बैंकों से लोन भी मिल सकेगा।
ये लाभार्थी छह राज्यों के 763 गांवों से हैं. इनमें उत्तर प्रदेश के 346, हरियाणा के 221, महाराष्ट्र के 100, मध्य प्रदेश के 44, उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के दो गांव शामिल हैं।