शिविर में संसदीय सचिव ने हितग्राहियों को किया चेक वितरित

संसदीय सचिव ने श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने का किया आव्हान

महासमुंद : ग्राम बेलसोंडा में श्रम विभाग द्वारा आयोजित शिविर में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने हितग्राहियों को चेक वितरित किया। इस दौरान उन्होंने श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान भी किया।

आज सोमवार को ग्राम पंचायत बेलसोंडा में श्रम विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने उपस्थित होेकर शिविर का शुभांरभ किया।

इस दौरान संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने नोनी सशक्तिकरण योजना व मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना की हितग्राहियों को चेक वितरित किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के श्रम विभाग के अंतर्गत सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित मुख्मंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का उद्देश्य बेटियों को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार तथा उनके विवाह के लिए सहयोग राशि प्रदान करना है।

योजना में पात्र श्रमिक परिवार की प्रथम दो अविवाहित बेटियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए 20-20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है। इसी तरह मुुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत महासमुंद ब्लाक में 137 से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।

उन्होंने इस तरह के शिविर आयोजित किए जाने पर जोर देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया। इसके पूर्व श्रम अधिकारी जीके पांडे ने शिविर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर में सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए। नए पंजीयन के लिए 67 आवेदन प्राप्त हुए जबकि नवीनीकरण के लिए 103 आवेदन मिले।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, सरपंच भामिनी चंद्राकर, कीर्ति साहू, ज्ञानेश्वर साहू, पंकज चंद्राकर, प्रकाश साहू, विनय यादव, लक्ष्मी चंद्राकर, पुरूषोत्तम चंद्राकर, शोभाराम धीवर, रेखू धीवर, चेतन साहू, बसंत पारधी, कौशिक पारधी, राजेश पारधी, नकुल पारधी, रंजीत पारधी, भुवन साहू मौजूद रहे।