प्रधानमंत्री से ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने मुलाकात की
नई दिल्ली : ओपन एआई कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन ने कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। सैम ऑल्टमैन के एक ट्वीट का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में देश के प्रौद्योगिकी तंत्र को बढ़ावा देने की व्यापक क्षमता है और यही क्षमता देश के युवाओं में भी मौजूद है। प्रधानमंत्री ने नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए देश के डिजिटल बदलावों को गति देने के सभी प्रयासों का स्वागत किया।