बर्लिन विशेष ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में 26 स्वर्ण पदक के साथ भारत के पदकों की संख्या 76 हुई

नई दिल्ली : बर्लिन में विशेष ओलिम्पिक्‍स में भारत के पदकों की संख्‍या बढकर 76 हो गई है। भारत ने अब तक 26 स्‍वर्ण, 30 रजत और 20 कांस्‍य पदक जीते हैं। कल जूडो में सुहेलिया परवीन ने रजत पदक जीता। पॉवर लिफ्टिंग में वी. हरीश और सिया सरोड़े ने चार स्‍वर्ण पदक जीते। पावर लिफ्टिंग में अब तक देश को 24 पदक मिल चुके हैं। रोलर स्‍केटिंग में भी 17 पदक आ चुके हैं। एंजलीना मैरी ने एक सौ मीटर रोलर स्‍केटिंग में रजत पदक जीता।