मुड़ागॉव के साप्ताहिक बाजार में,सोशल डिस्टेंस पालन दरकिनार
हेमेंद्र कुमार यदु (ब्यूरो चीफ)
छुरा:– आज ग्राम मुड़ागांव के साप्ताहिक बाज़ार में सोशियल डिस्टेंस का लोगो द्वारा धड़ल्ले से मज़ाक उड़ाया गया।
लोगो के द्वारा ना चेहरे में मास्क और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया । ग्राम के प्रमुखों एवम पंचायत सचिव द्वारा भी इस बात को लेकर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया । इस साप्ताहिक बाज़ार में आसपास के 15 गांवों के लोग अपने आवश्यकता का राशन अन्य सामग्री खरीदने आते हैं , इस प्रकार की लापरवाही से कोरोना वृद्धि की संभावनाएं बने रहेंगे। जिला प्रशासन को संज्ञान में लेकर सभी हाट-बाजारों पर प्रशासनिक नजर रखना चाहिए। नही तो जो घर- घर सर्वे हो रहा है, उसका कोई औचित्य नही रह जायेगा।