रिंगनिया में हाथियों ने तोड़े मकान, फसलों को किया चौपट
कोरबा:- वनमंडल कटघोरा के एतमा नगर रेंज में 45 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है। यह दल बीते तीन दिनों से सरभोंका पहाड़ पर स्थित जंगल में अपना डेरा जमाया हुआ था और शांत बना हुआ था। किन्तु मंगलवार की रात हाथियों का दल पहाड़ से नीचे उतर कर रिंगनिया के आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच गया और भारी उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने किसानों की धान की फ सल रौंद दी वहीं गांव के बाहरी हिस्से में स्थित एक मकान को ध्वस्त कर दिया। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण रात भर सहमे रहे।
सुबह होने पर जब हाथियों ने जंगल का रूख किया तो ग्रामीणों ने वन विभाग के रेंज कार्यालय पहुंचकर इसकी सूचना दी। जिस पर रेंजर ने अपने मातहतों को नुकसानी का सर्वे करने के लिए रवाना किया। एतमा नगर रेंजर शाहदत खान ने बताया कि वन विभाग द्वारा सर्वे करने के साथ ही हाथियों की निगरानी की जा रही है। कल जिस समय हाथियों ने रिंगनिया में एक ग्रामीण के मकान को निशाना बनाए उस समय वन विभाग द्वारा वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया था। फ ल स्वरूप बड़ी घटना नहीं हुई।