कोरोना संक्रमण से डॉ0आर0एस0 ठाकुर की मौत हो गई है, रायपुर में चल रहा था इलाज
धमतरी:– ओजस्वी नर्सिंग होम के संचालक डॉ. आर एस ठाकुर की मौत कोरोना संक्रमण हो गया है। डॉ. आर0 एस0 ठाकुर का उपचार राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। कुछ दिनों पूर्व वह कोरोना की चपेट में आ गए थे और अन्य बीमारियों के कारण गुरूवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वे स्वास्थ्य विभाग में भानुप्रतापपुर, कांकेर और धमतरी में भी सेवा दे चुके हैं। उनके निधन से पूरे जिले में शोक की लहर है।