कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक
महासमुंद 13 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आज यहाँ कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होने विभिन्न विकास एवं निर्मार्ण लंबित आवेदन प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री जोगेंद्र कुमार नायक, डिप्टी कलेक्टर और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गोयल ने बारी-बारी से विभागों के लंबित प्रकरणों पर की गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंनेे कहा कि खरीफ सीजन 2020 राजस्व विभाग के अमले ने गाॅव-गाॅव पहुॅचकर गिरदावरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उसका क्राॅस चेकिंग अनिवार्य रूप से करें। इस रिपोर्ट के माध्यम से किसानों की आनलाईन रकबा को दुरूस्त (मिलान) किया जा रहा है। इस कार्य को सावधानी के साथ पूरा कर लें।