कोरोना वायरस: भारत मे रूस की वैक्सीन Sputnik V के ट्रायल को मिली मंजूरी, 40 हजार लोगों पर होगा टेस्ट

नई दिल्ली:- आखिरकार रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक फाइव को भारत में ट्रायल की इजाजत मिल गयी है। ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने डॉ. रेड्डीस लैब को दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल की मंजूरी दे दी है।
रूस की इस वैक्सीन को लेकर दुनियाभर में काफी विवाद रहा है, इसके परीक्षण को लेकर सवाल उठते रहे हैं। डीसीजीआई यानी ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने भी शुरुआत में डॉ. रेड्डीस लैब के प्रस्ताव पर सवाल उठाए थे। डीसीजीआई का कहना था कि रूस में इसे बेहद छोटी आबादी पर टेस्ट किया गया है, इसलिए इसे मंजूरी देना सुरक्षित नहीं होगा। लेकिन अब आखिरी कार इसके फेस थ्री के ट्रायर को मंजूरी मिल गयी है, इसे भारत में रजिस्ट्रेशन के बाद 40 हजार वॉलेन्टियर्स पर ट्रायल किया जाएगा।
सितंबर में डॉ. रेड्डीस लैब और रूस के आरडीआईएफ ने भारत में स्पूतनिक फाइव के ट्रायल को लेकर पार्टनरशिप की थी। लेकिन डीसीडीआई ने इसके लिए मंजूरी नहीं दी थी। दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत भारत को वैक्सीन एक करोड़ डोज मिलेंगे।
डॉ. रेड्डीस लैब के को चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जीवी प्रसाद ने कहा, ”हम पूरी प्रक्रिया में डीसीजीआई की वैज्ञानिक कठोरता और मार्गदर्शन को स्वीकार करते हैं। हमें ट्रायल की मजूरी मिलना बहुत बड़ा कदम है। हम महामारी से निपटने के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी टीका लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
11 अगस्त को रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाने का एलान किया था। यह एलान खुद राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि वैक्सीन की एक जोड मेरी बेटी को भी दी गयी है। उसके लिए अंदर एंटीबॉडीज बने हैं।