सतनाम संदेश का तैयारी बैठक के लिए मुंगेली पहुंचे प्रदेश टीम
मुंगेरी:– आगामी 3 नवम्बर 2020 को रायपुर से मुंगेली प्रस्तावित सतनाम संदेश संकल्प यात्रा के जायजा लेने मुंगेली पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमन्त सांग एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक मिरी
मुंगेली में आत्मीय स्वागत किया गया बाइक रैली का आयोजन कर। पहाड़ी चौक से रेस्ट हाउस तक मुंगेली तक आगवानी किया गया तथा देर रात तक बैठक आयोजन किया गया उल्लेखनीय है कि आगामी 3 नवम्बर को गुरु रूद्र कुमार गुरु गद्दी नशीन गिरौदपुरी धाम एवं केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर से मुंगेली पहुचेंगे सतनाम संदेश यात्रा के लिए मुंगेली जिला के सामाजिक बंधुओ में खाशा उत्साह देखने को मिल रहा है ऐसे अनुमान की 50 हजार लोग मुंगेली पहुंच सकते है