मुख्यमंत्री ने सिम्स डीन और सिविल सर्जन को तत्काल हटाने का दिया आदेश दिया
रायपुर:– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना आपदा में लापरवाही बरतने के कारण बिलासपुर सिम्स अस्पताल के डीन और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है।
भूपेश बघेल( मुख्यमंत्री) ने मुख सचिव आर0पी0 मंडल को दिये निर्देश में कहा है कि दोनों को तत्काल प्रभाव से हटाकर बिलासपुर के कमिश्नर डाॅ. संजय अलंग को पूरा चार्ज सौंपा जाय। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि कोरोना महामारी जैसी राष्ट्रीय आपदा के समय प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल की अव्यवस्थाएं बहुत दुर्भाग्यजनक एवम पीड़ादायक है।
सिम्स की जांच रिपोर्ट के आने बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल यह निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी में सिम्स की लगातार आ रही शिकायतों के बाद राज्य सरकार ने हेल्थ विभाग की ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। प्रियंका कमेटी ने तीन पन्ने की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आने बाद मुख्यमंत्री जी ने कार्यवाही किया गया।