कृषि बिल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के सभी विधायकों से चर्चा करेंगे
रायपुर:– आज कृषि बिल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के सभी विधायकों से चर्चा करेंगे।मुख्यमंत्री ने इस बिल को किसान विरोधी बताया है। बुधवार को बिलासपुर पहुंचे, मुख्यमंत्री भूपेश ने कृषि बिल को लेकर बीजेपी नेताओं से सवाल किया। मुख्यमंत्री ने बीजेपी नेताओं से पूछा कि भाजपा के नेता बताएं क्या वो किसानों को बोनस देने के खिलाफ हैं और किसानों के समर्थन मूल्य के खिलाफ हैं।
केंद्र सरकार की नई कृषि बिल को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने प्रदर्शन की रणनीति बनाई है। कांग्रेस को किसान संगठनों का भी समर्थन मिला है और मुख्यमंत्री भी कृषि बिल को लेकर बीजेपी नेताओं पर हमला बोल रहे है अचानक बिलासपुर दौर पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही उपचुनाव को लेकर बयान दिया कि मरवाही कांग्रेस का गढ़ है।