केंद्र सरकार ने एम. राजेश्वर राव को बनाया आरबीआई का डिप्टी गवर्नर, एनएस विश्‍वनाथन की जगह लेंगे

एन. एस. विश्वनाथन के पद छोड़ने के बाद खाली हुआ था पद

विश्वनाथन ने कार्यकाल समाप्त होने से तीन महीने पहले इस्तीफा दे दिया था

नई दिल्ली:– भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के वरिष्ठतम कार्यकारी निदेशक एम. राजेश्वर राव को केंद्रीय बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने बुधवार को एक अधिसूचना में कहा, ‘नियुक्ति मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने एम. राजेश्वर राव को रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी। वह केंद्रीय बैंक में कार्यकारी निदेशक हैं।’
राव की नियुक्ति एन. एस. विश्वनाथन के पद छोड़ने के बाद खाली हुए पद पर की गई है। विश्वनाथन ने स्वास्थ्य कारणों के चलते अपना कार्यकाल समाप्त होने से तीन महीने पहले इस्तीफा दे दिया था। भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 के मुताबिक केंद्रीय बैंक में चार डिप्टी गवर्नर होते हैं।