कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान में विकासखण्ड समन्वयक, मितानिन प्रशिक्षिका और एसपीएस हुए रिचार्ज
समीक्षा सह-प्रशिक्षण विकासखण्ड महासमुंद में आगामी सर्वे के लिए बनी नई रणनीति
महासमुंद 13 अक्टूबर 2020/ जिले में कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान को आगामी तीन दिवस बढ़ाए जाते ही नई रणनीति में कार्य की दिशा निर्धारित की जाने लगी है। जिला स्वास्थ्य अंतर्गत मंगलवार 13 अक्टूबर 2020 को विकासखण्ड महासमुंद के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूर्व में 05 से 12 अक्टूबर तक किए गए सर्वे और उपलब्धियों का आंकलन करने के साथ-साथ मैदानी स्तर पर कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के निदान को लेकर व्याख्या भी की गई। सर्वे अभियान को 15 अक्टूबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार खण्ड चिकित्सा अधिकारी महासमुंद की अगुआई में हुई इस बैठक में जिला मुख्यालय से कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के जिला नोडल अधिकारी और डिस्ट्रिक्ट सर्विलेन्स अधिकारी विकासखण्ड समन्वयक, मितानिन प्रशिक्षिका और एसपीएस से रू-ब-रू हुए। उनकी समस्याएं सुनी और हल बताए। साथ ही अभियान को लेकर बढ़ाई गई अवधि में आगे किस तरह से क्रियान्वयन किया जाना है इस संबंध में जानकारी दी गई। चिकित्सकों ने बताया कि यह सर्वेक्षण अभियान इसलिए अधिक महत्व रखता है क्योंकि इसमें उन मरीजों की पहचान हो रही है। जिन्हें इस बात का आभास ही नहीं है कि वे कोविड-19 से संक्रमित हैं। ऐसा आमतौर पर लोगों में जागरूकता के अभाव या लाक्षणों को ध्यान नहीं देने के कारण हो सकता है। ऐसे लोगों की पहचान करना ही उद्देश्य मात्र नहीं हैं। हमें सर्दी, खांसी, बुखार, सिर दर्द, उल्टी, दस्त या पुरानी बीमारियों से ग्रसित और गर्भवती महिलाएं जो संक्रमित हो सकती है। उन्हें जांच कराने के लिए प्रेरित करना है और जांच कराने के साथ-साथ उन्हें उपचार कराने के संबंध में भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करना है। इससे हम क्षेत्र में अनभिज्ञतावशघूम रहे कोविड-19 के धनात्मक प्रकरणों को समय पर उपचार दिलाने व संक्रमण की चेन रोकने में सफलता मिलेगी।
बैठक में उपस्थित जिला मितानिन समन्वयक ने बताया कि सर्वे के दौरान हम आमजन के निरंतर संपर्क में आ रहे हैं और शुरूआत में हमें पता नहीं होता कि कौंन संक्रमित है और कौंन नहीं, ऐसे में हमें प्रत्येक दौरे में गृह भ्रमण के दौरान स्वयं एवं आमजन की सुरक्षा का भी भली-भाॅति ध्यान रखना जरूरी है, ताकि संक्रमण न फैले। इसलिए आप लोग भी सर्वे कार्य के दौरान मास्क और दस्ताने अनिवार्य रूप से पहने रहें और समय-समय पर साबुन या हैंड रब सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें।