शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा में उत्तम दृष्टि पहल शुरू

महासमुंद 12 अक्टूबर 2020/ दृष्टि दोष से लेकर वृद्धावस्था में होने वाली मोतियाबिन्द की बीमारी तक की परेशानियो के लिए अब पटरी पार के स्थानीय मरीजों में जागरूकता देखने मिल रही है। जिला स्वास्थ्य से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में विश्व दृष्टि दिवस पर नेत्र विकारों के विषय पर दी गई जानकारी उपरांत यहां लोगों में रूचि बढ़ी है और लोग परामर्श एवं उपचार लेने के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा की ओर रुख करने लगे हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अनिमेष राय ने बताया कि चिकित्सक अलविया अराबा दास, नेत्र सहायक अधिकारी श्रीमती मिलन भदौरिया सहित संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों का दल रोजाना यहां आने वाले मरीजों को दृष्टि दोष, कम नजर आना, ग्लकोमा, काॅर्नियल, अंधापन आदि नेत्र विकारों के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान कर रहा है। साथ ही लोगों को नेत्रदान के महत्व के बारे में भी बताया जाता है। जिससे स्थानीय आमजन में जागरूकता बढ़ी है।