अपर कलेक्टर विनित नंदनवार के जारी निर्देशानुसार ज्योति प्रज्वलन तो भक्त करा सकेंगे, लेकिन ज्योत दर्शन की इजाजत नही
रायपुर:– जिले के अपर कलेक्टर विनित नंदनवार के जारी निर्देशानुसार ज्योति प्रज्वलन तो भक्त करा सकेंगे, लेकिन ज्योत दर्शन की इजाजत उन्हें खुद नहीं होगी एवम मंदिर समिति के सदस्य ही ज्योत प्रज्वलित करायेंगे।
पाँच अलग-अलग बिंदुओं में ज्योति प्रज्वलन की जिला प्रशासन ने इजाजत दी है। निर्देश के मुताबिक मंदिर प्रांगण के भीतर नियत स्थान पर सभी ज्योति जलाये जायेंगे और ज्योत दर्शन के लिए दर्शानार्थियों व बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। ज्योति को लेकर कोरोना के गाइडलाइन व नियंत्रण की भारत सरकार व राज्य सरकार की तरफ से जारी नियमों का का पालन करना जरूरी होगा। नियमों का किसी प्रकार से उल्लंघन किया गया,तो पूरी जिम्मेदारी मंदिर प्रबंधन की होगी, जिनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।