उद्योग मंत्री ने स्वेच्छानुदान मद से 13 हितग्राहियों को दी एक लाख 15 हजार की स्वीकृति

जरूरत मंद व्यक्तियों के उपचार और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को मिलेगा लाभ
जगदलपुर:– वाणिज्य और उद्योग मंत्री कवासी लखमा द्वारा स्वेच्छानुदान मद से विकासखण्ड जगदलपुर के 13 हितग्राहियों को बीमारी के इलाज के लिए तथा आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की सहायता के लिए एक लाख 15 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है।

उद्योग मंत्री लखमा के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर 10 व्यक्तियों के लिए 10-10 हजार रूपए प्रत्येक हितग्राहियों के लिए राशि स्वीकृत किया गया है। विकासखण्ड जगदलपुर के अघनपुर छात्रपति शिवाजी वार्ड नम्बर 35 तेतरखुटी निवासी सुकेश देवरी, पार्वती बघेल, लक्ष्मी धु्रव, हेमिन निषाद, रानू पोयाम, अरविन्द ठाकुर, पदमानाग, बड़े मुरमा के मानसिंह एवं गंगानगर वार्ड क्रमांक 23 के निवासी सरबजीत कौर, डोंगरीपारा संजय गांधी वार्ड नम्बर 34 के मंगल सोना आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को 10-10 हजार रूपए तथा तहसील जगदलपुर के प्रवीर वार्ड क्रमांक एक के पूजा पटेल, आडावाल धुरगुडा मंधीर पारा के फूलश्रीमती नाग और मावलीपदर के गौतम को बीमारी के उपचार के लिए 5-5 हजार रूपए स्वीकृति की गई हैं।