कलेक्टर ने राजनांदगांव शहर के रानीसागर एवं बुढ़ासागर तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य का किया निरीक्षण
मनोरम है, चित्रकूट वाटर फाल की तर्ज पर विकसित वाटरफाल
राजनांदगांव 30 अक्टूबर 2020। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने राजनांदगांव शहर के रानीसागर एवं बुढ़ासागर तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने कहा कि चित्रकूट वाटर फॉल की तर्ज पर विकसित यह वाटरफाल नगरवासियों के लिए एक अच्छा स्थान है। यहां निर्माणाधीन सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें, ताकि जनसामान्य यहां भ्रमण पर आ सकें।
नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। यह स्थान लोगों के लिए मनोरम आकर्षण केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। रानीसागर प्रोजेक्ट के तहत सभी निर्माण कार्य किए जा रहे है। इन तालाबों में नागरिकों के लिए बोट की भी व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम तक रोड निर्माण कार्य, पुष्पवाटिका परिसर में लैण्ड स्कैपिंग, गार्डन निर्माण, ओपन एयर थिएटर, चौपाटी, योगा हॉल, त्रिवेणी परिसर गार्डन लैण्ड स्कैपिंग गार्डन निर्माण, शिव मंदिर नवीनीकरण कार्य, वृक्षारोपण, फूड कियोस्क, स्टोन पिचिंग कार्य, रिटेनिंग वॉल, प्रवेश द्वार, मार्गदर्शक बोर्ड, बाउंड्रीवाल, स्केटिंग ट्रेक, सोलर ट्री, ओपन जीम एवं एडवेंचर जोन का निर्माण किया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता नगर निगम राजनांदगांव श्री दीपक जोशी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।